शेखपुरा

Bihar News : एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हुआ मोटिवेशनल सेशन फॉर नेक्स्ट जनरेशन!

शेखपुरा: बरबीघा स्थित एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में नए साल की पूर्व संध्या पर प्रोफेसर डॉक्टर निशिकांत बिभु द्वारा “मोटिवेशनल सेशन फॉर नेक्स्ट जनरेशन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास और मेहनत के महत्व को समझाना था।

Bihar News : ₹1 लाख की जंग, 16 टीमें… 11 जनवरी से शेखपुरा बनेगा क्रिकेट का रणक्षेत्र!

समारोह की शुरुआत स्कूल के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने बच्चों का स्वागत करते हुए भविष्य संवारने की दिशा में परिश्रम करने की प्रेरणा दी। इसके बाद प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने प्रोफेसर निशिकांत बिभु का परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने कनाडा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, वियतनाम इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और G20 ब्रिक्स जैसे देश–विदेश कार्यक्रमों में मोटिवेटर और जज के रूप में योगदान दिया है।

Bihar News : बरबीघा में एबीवीपी का नया जोश! नई नगर कार्यकारिणी घोषित, छात्र और राष्ट्रहित पर जोर!

डॉ. निशिकांत बिभु ने बच्चों से व्यक्तिगत बातचीत करते हुए उन्हें छोटे–छोटे लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें हासिल करने की रणनीति साझा की। उन्होंने बच्चों को बताया कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। छात्रों ने उत्साह के साथ प्रश्न–उत्तर सत्र में भाग लिया और जीवन में बड़े मुकाम हासिल करने के लिए जरूरी टिप्स सीखे।

Bihar News : आत्मनिर्भर भारत–‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को लेकर भाजपा का जनसंपर्क!

कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं, जिन्होंने छात्रों की भागीदारी और जोश की सराहना की। समारोह में ब्रजेश कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार, सन्नी देओल, कंचन कुमारी, काजल कुमारी और रूद्राणी कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Bihar News : टाटी नरसंहार: 23 साल बाद भी शेखपुरा के सवाल ज़िंदा, शहादत दिवस बना सत्ता और सामंतवाद पर प्रहार!

इस मोटिवेशनल सेशन ने बच्चों में आत्मविश्वास और लक्ष्य-प्राप्ति की भावना को बढ़ावा दिया, जिससे नए साल की शुरुआत शिक्षा और प्रेरणा से भरी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *