धर्मपॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

घाटकुसुम्भा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना ही बाबा महतो की होगी सच्ची श्रद्धांजलि : राहुल

पांच दिवसीय मेले के समापन समारोह में अंतिम दिन शेखपुरा ही नहीं पटना, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय सहित अन्य जिलों से बड़ी तादाद में महिला एवं पुरुष ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर रालोमो नेता के द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए घाटकुसुम्भा एवं समस्त टाल क्षेत्र के लोगों को एक सूत्र में बंधने के लिए की गई अपील का भी लोगों ने जोरदार समर्थन किया। 

घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत हरोहर नदी के किनारे आयोजित बाबा नरपत मल महतो साहेब मेला के समापन समारोह में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर युवाओं ने आवाज बुलंद की। सोमवार देर रात हुए समापन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में टाल क्षेत्र से आए अनुयायियों ने बाबा महतो के बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली। समारोह में मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव शंकर महतो, रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

रालोमो प्रवक्ता ने कहा कि घाटकुसुम्भा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना ही बाबा महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जब टाल क्षेत्र में हैजा फैला था, तब बाबा महतो ने अपनी साधना से सभी वर्गों के पीड़ितों को स्वस्थ किया। ऐसे में मेडिकल कॉलेज बनाकर उनके योगदान को याद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले भी टाल क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर घाटकुसुम्भा को प्रखंड का दर्जा दिलाया था। अब मेडिकल कॉलेज के लिए भी वैसी ही एकता दिखानी होगी।

उन्होंने कहा कि बाबा महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं और सभी उम्र के लोगों को सरकार के सामने अपनी मांग मजबूती से रखनी होगी। समापन समारोह में शेखपुरा के अलावा पटना, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बेगूसराय से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। रालोमो नेता की मेडिकल कॉलेज के लिए की गई अपील को लोगों ने जोरदार समर्थन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!