राजस्व कर्मचारी सच्चिदानंद पांडे का संविदा नियोजन रद्द
जिला पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय अरियरी में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सच्चिदानंद पांडे का संविदा नियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। सुबोध कुमार ने आरोप लगाया था कि दाखिल खारिज के एवज में पांडे ने अवैध राशि की मांग की थी। राशि नहीं देने पर गलत रिपोर्ट बनाकर उनका दाखिल खारिज वाद अस्वीकृत कर दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी की जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर यह करवाई हुई।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में बड़ी कार्रवाई की गई। अंचल कार्यालय अरियरी में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सच्चिदानंद पांडे का संविदा नियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। यह कार्रवाई सुबोध कुमार की शिकायत के बाद की गई।
सुबोध कुमार ने आरोप लगाया था कि दाखिल खारिज के एवज में पांडे ने अवैध राशि की मांग की थी। राशि नहीं देने पर गलत रिपोर्ट बनाकर उनका दाखिल खारिज वाद अस्वीकृत कर दिया गया। इसके बाद विवादित और सरकारी भूमि पर उमेश महतो के दाखिल खारिज आवेदन को बिना जांच के एक ही दिन में स्वीकृत कर दिया गया। इसके लिए मोटी रकम ली गई।
इस मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा ने की। जांच में सुबोध कुमार के आरोप सही पाए गए। इसके बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांडे का संविदा नियोजन रद्द करने का निर्णय लिया गया।
जिला पदाधिकारी ने अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी सेवा भाव से जनहित में कार्य करें। किसी के खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।