बिहार

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगापथ सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश!

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगापथ पर चल रहे लैंडस्केपिंग, पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे पार्क का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।

National News : ED रेड के खिलाफ दिल्ली से कोलकाता तक TMC का प्रदर्शन, 8 सांसद हिरासत में!

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी के तट पर स्थित इस पार्क को लोगों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां किया जा रहा कार्य सराहनीय है, लेकिन इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक है। जेपी गंगापथ पर पार्क विकसित होने से न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी, बल्कि शहरवासियों को अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिताने के लिए एक बेहतर सार्वजनिक स्थान भी मिलेगा।

Bihar News : लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय, 41 आरोपियों पर चलेगा ट्रायल!

मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधारोपण से यह पूरा क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक दिखाई देगा। जेपी गंगापथ एक अद्भुत और महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका सौंदर्यीकरण बेहतर ढंग से किया जा रहा है। आने वाले समय में यह स्थान पटना के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में से एक बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा और निर्बाध आवागमन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

National News : ED की रेड के बीच ममता बनर्जी फाइल लेकर बाहर निकलीं… बोलीं– गृहमंत्री मेरी पार्टी के कागज उठवा रहे हैं!

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री अनिमेष परासर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि निर्देशों के अनुरूप कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *