
पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की मौत के बाद शेखपुरा में महागठबंधन के नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। शाम 7 बजे दल्लू चौक से शुरू हुआ मार्च चांदनी चौक स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंचा। इस दौरान राजद विधायक विजय सम्राट, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार, सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय, माले नेता कमलेश मानव और विजय कुमार विजय मौजूद रहे।
मार्च के दौरान सभी नेताओं ने ‘जय हिंद’ के नारे लगाए। विजय सम्राट ने कहा, देश की सुरक्षा के मामले में पूरा देश एकजुट है। सरकार जो कार्रवाई करेगी, हम उसके साथ खड़े हैं। इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करेंगे।
कांग्रेस नेता रौशन कुमार ने कहा, ये लोग हैवान हैं। ऐसा कोई इंसान नहीं कर सकता। हम मांग करते हैं कि इस घटना की जांच हो ताकि दोबारा ऐसा न हो।