लखीसराय: महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय बालिका अंडर-17 कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम रविवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई। यह चैंपियनशिप 24 से 28 दिसंबर 2025 तक आत्मा मलिक एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें बिहार की बालिका कबड्डी टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

Bihar News : लखीसराय में डिप्टी सीएम का सख्त संदेश—अब विकास योजनाओं में नहीं चलेगी लापरवाही!
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिले की होनहार खिलाड़ी श्रेया कुमारी के चयन से जिला कबड्डी संघ में खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्रेया के चयन को जिले के लिए गर्व का क्षण बताते हुए जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. पंकज, डॉ. कुमार अमित, डॉ. रूपा, धर्मेंद्र आर्य, चेयरमैन शम्भु कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद, सचिव राकेश कुमार एवं संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने श्रेया कुमारी और पूरी बिहार टीम को शुभकामनाएं दीं।

Bihar News : 50 की क्षमता, 78 बच्चे… शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी की चौंकाने वाली हकीकत!
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से टीम के बेहतर प्रबंधन और खिलाड़ियों की देखरेख के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। लखीसराय खेलो इंडिया किऊल-खगौर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक राज कुमार सहनी को बिहार टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि खेलो इंडिया रघुनाथपुर, बक्सर की प्रशिक्षक सुमन कुमारी को टीम की कोच के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Bihar News : लंबे समय से बुखार? हो सकता है कालाजार… जांच जरूर कराएं!
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत दोनों अधिकारियों को प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व, अनुशासन और सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से जुड़े यात्रा, आवास और अन्य सभी खर्च बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा वहन किए जा रहे हैं।
Bihar News : साड़ी में विदेशी बहू, पैर छूकर लिया आशीर्वाद!
लखीसराय जिले की बेटी श्रेया कुमारी का राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करना न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। जिले के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि बिहार टीम इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगी।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






