
शेखपुरा- बरबीघा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रौशन कुमार की पहल अब रंग लाने लगी है। सोमवार को बेनार मोड़ से तोयगढ़ तक 33,000 KW की हाईवोल्टेज बिजली लाइन के पोल और तार लगाने का कार्य शुरू हो गया। इसके पूर्ण हो जाने के बाद बरबीघा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एनटीपीसी बाढ़ से सीधी बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
इस समस्या को लेकर रौशन कुमार ने लगभग एक वर्ष पूर्व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर विस्तार से चर्चा की थी। मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उस समय के बिजली विभाग के एमडी को निर्देशित किया था, जिसके बाद इस योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर स्वीकृति दी गई थी।
कार्य की शुरुआत के मौके पर कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, एसडीओ राहुल कुमार, प्रोजेक्ट एसडीओ आशीष कुमार, वरुण कुमार और मानव बल राकेश कुमार समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।
स्थानीय जनता में इस कार्य को लेकर काफी उत्साह है और लोग इसे बरबीघा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।