Sheikhpura : ECG से लेकर कैंसर टेस्ट तक – सब फ्री! बरबीघा अस्पताल में लगा मेगा हेल्थ कैंप!
बरबीघा रेफरल अस्पताल में मेदांता पटना के डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। ECG सहित हृदय और कैंसर रोगों की जांच में 200 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया।

शेखपुरा। बरबीघा रेफरल अस्पताल परिसर में मेदांता पटना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे और विभिन्न बीमारियों की जांच कराई।
Sheikhpura : बीते 20 सालों की मेहनत ने बनाई डॉ. नूर फातिमा को पूरे बिहार के लिए प्रेरणा!
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन प्रकाश, स्तन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. निहारिका राय, स्त्री रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. माला सिन्हा, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. सुमन तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश साहू मौजूद रहे। इन सभी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इस दौरान ईसीजी सहित कई अन्य प्रकार की आधुनिक जांचें भी नि:शुल्क की गईं।
Crime : ड्यूटी छोड़ प्रेमिका संग तीज मनाने आया जवान… लेकिन पहुंच गई पुलिस!
शिविर में कुल 200 से अधिक मरीजों की जांच की गई। मरीजों में सबसे अधिक हृदय रोग और कैंसर से संबंधित शिकायतें सामने आईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को इन बीमारियों के शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूक किया और समय पर जांच एवं उपचार कराने की सलाह दी।
Crime : ड्यूटी छोड़ प्रेमिका संग तीज मनाने आया जवान… लेकिन पहुंच गई पुलिस!
बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैसल अरशद ने बताया कि आज के समय में हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। कई बार लोग इसके शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते और जब तक बीमारी का पता चलता है, तब तक इलाज मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मेदांता पटना की यह पहल लोगों को जागरूक करने और समय पर उपचार दिलाने में बेहद सहायक साबित होगी। मौके पर महिला विशेषज्ञ डॉ.नूर फातिमा की भी उपस्थिति रही।
Sheikhpura : जदयू महिला प्रकोष्ठ में नई ऊर्जा, स्मृति शर्मा बनीं शेखपुरा विधानसभा प्रभारी!
स्थानीय लोगों ने मेदांता पटना और बरबीघा रेफरल अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगते रहने चाहिए, जिससे ग्रामीण इलाकों के लोग बड़े शहरों तक भागे बिना बेहतर इलाज पा सकें।