14 अप्रैल को विशेष विकास शिविर का होगा आयोजन, प्रखंडवार योजनाओं की स्थिति की जांच शुरू
यह सर्वे 14 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले विशेष विकास शिविर की तैयारी के तहत किया जा रहा है। इस शिविर के जरिए अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में विभिन्न विभागों के समन्वय से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। शिविर 14 मार्च के बाद हर बुधवार और शनिवार को प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित होगा।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने जिले के चार प्रखंडों—अरियरी, घाटकुसुंभा, चेवाड़ा और शेखोपुरसराय के महादलित टोलों में सरकारी योजनाओं की स्थिति की जांच कराई। इसके लिए पदाधिकारियों और कर्मियों की टीम बनाई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, हर घर नल जल योजना और स्वच्छ भारत मिशन सहित 22 योजनाओं की भौतिक जांच की जा रही है। यह अभियान आज और कल चलेगा।
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे महादलित टोलों में योजनावार जांच कर कमियों और अनियमितताओं की रिपोर्ट दें। साथ ही, सकारात्मक सुझाव भी जिला पदाधिकारी को सौंपें। यह सर्वे 14 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले विशेष विकास शिविर की तैयारी के तहत किया जा रहा है। इस शिविर के जरिए अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में विभिन्न विभागों के समन्वय से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। शिविर 14 मार्च के बाद हर बुधवार और शनिवार को प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित होगा।
जिला पदाधिकारी ने कुसुंभा पंचायत के बाकरपुर बांक महादलित टोला का दौरा किया। वहां उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी। स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। संबंधित पदाधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।