लखीसराय: जिला प्रशासन एवं कला-संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किऊल महोत्सव 2026 के दूसरे दिन शुक्रवार की रात कार्यक्रम भव्य एवं आध्यात्मिक माहौल में संपन्न हुआ। दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित इस महोत्सव में श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला।
Bihar News : भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान: गलत रणनीति और टिकट बंटवारे से चुनाव हारी RJD!
कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्यगढ़ा के विधायक रामानंद मंडल, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन सहित मंचासीन अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Bihar News : लखीसराय में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2026 पर वॉकथॉन, महिला क्रिकेट और क्विज का आयोजन!
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका जागृति राठौर, निर्भय भारद्वाज एवं शिखा कुमारी ने सुमधुर और भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक भजन पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भजनों के दौरान पूरा दुर्गा मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर नजर आया और श्रद्धालु भक्ति में लीन दिखाई दिए।
Bihar News : शेखपुरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, छात्राओं को दिलाई गई शपथ!
महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। भजन गायन के दौरान श्रोताओं ने तालियों और जयकारों के माध्यम से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
Bihar News : भारतीय न्याय संहिता 2023 पर ऑल-इन-वन किताब लॉन्च, निवेश कश्यप की नई विधिक पहल!
इस मौके पर विधायक रामानंद मंडल ने किऊल महोत्सव की सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं आयोजकों को बधाई दी। वहीं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि किऊल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को मजबूती मिलती है और नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ती है।
