Bihar News : लखीसराय में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की मासिक समीक्षा, मनरेगा कार्यों पर विशेष जोर!
लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जल-जीवन-हरियाली” के अंतर्गत मासिक समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने की। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें संबंधित विभागों द्वारा योजना की प्रगति की समीक्षा की जाती है। आज के कार्यक्रम का नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग रहा।
Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट में RCC लखीसराय ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह!
बैठक के दौरान विशेष रूप से मनरेगा से जुड़ी गतिविधियों एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, हरियाली विस्तार एवं रोजगार सृजन के उद्देश्य से मनरेगा के माध्यम से जिले में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों का जीर्णोद्धार, तालाबों का निर्माण, पौधारोपण एवं अन्य पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
Bihar News : अंधकार कोई शाप नहीं, वही सृष्टि का द्वार है… अशोकधाम में गूंजा पूज्य बापू का संदेश!
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बापू टावर, पटना से किया गया, जिसे मंत्रणा कक्ष में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने लाइव देखा और सुना। लाइव कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने जल-जीवन-हरियाली योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के बिना सतत विकास संभव नहीं है। उन्होंने वर्षा जल संचयन, हरियाली बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की अपील की।
बैठक के दौरान जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।
Bihar News : लखीसराय में बाल विवाह के खिलाफ बड़ी पहल… स्कूल से शुरू हुई जागरूकता!
इस अवसर पर जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सपना रानी को प्रथम स्थान के लिए ₹6000, चरणजीत कुमार को द्वितीय स्थान के लिए ₹5000 एवं सुधांशु कुमार को तृतीय स्थान के लिए ₹4000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को डमी चेक, वास्तविक चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Bihar News : अशोक धाम में लगा कंबल का महास्टॉल, डिप्टी सीएम के हाथों गरीबों के बीच हुआ वितरित!
कार्यक्रम में डीडीसी नीरज कुमार, निदेशक नगर परिषद नीरज आनंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनीता कुमारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






