Bihar News : अमर कुमार बने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर 14 बालिका आयु वर्ग के दल प्रबंधक!
शेखपुरा: 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर 14 बालिका आयु वर्ग प्रतियोगिता 2025-26, 6 से 11 जनवरी 2026 तक लुधियाना (पंजाब) में आयोजित की जा रही है। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं सह-अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि अमर कुमार को इस प्रतियोगिता में दल प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।
Bihar News : ठंड ने छीना सांस, लेकिन मुंगेर पुलिस ने चार लोगों की जान बचाई!
अमर कुमार को यह जिम्मेदारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक श्री आनंदी कुमार द्वारा सौंपी गई है। वर्ष 2016 से ही अमर कुमार को इस भूमिका में लगातार कार्य सौंपा जा रहा है। उनके कुशल नेतृत्व और समर्पण के कारण उन्हें वर्ष 2018 में 29 अगस्त खेल दिवस पर बिहार सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
Bihar News : शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अधिकारी लापता!
अमर कुमार स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना, शेखपुरा में शारीरिक शिक्षक हैं और ताइक्वांडो में खेल एवं प्रशिक्षण का समग्र अनुभव रखते हैं। उनके नेतृत्व में टीम की तैयारी उच्च स्तर पर रहने की उम्मीद है।
Bihar News : स्व. रोहित की याद में क्रिकेट का महाकुंभ, लखीसराय के युवा दिखाएंगे दम!
अमर कुमार की इस उपलब्धि पर शेखपुरा जिला खेल पदाधिकारी सुजीत कुमार सुमन, जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार, ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, सह-अंतरराष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार, ट्रेजर रमाशंकर कुमार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रशिक्षक गौरव कुमार और सीनियर खिलाड़ी अभिजीत आनंद, निखिल कुमार, अमीश कुमार, रवि कुमार, उर्जित पटेल, शानू प्रिया, सृष्टि कुमारी सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
Bihar News : पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!
इस उपलब्धि से न केवल शेखपुरा बल्कि पूरे बिहार के खेल क्षेत्र में गर्व की अनुभूति हो रही है। अमर कुमार की टीम प्रबंधक के रूप में रणनीति और अनुशासन से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।






