लखीसराय: जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड अंतर्गत जानकीडीह बेलरिया गांव में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए भाजपा नेता व समाजसेवी सकलदेव बिन्द ने गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।
Bihar News : लखीसराय की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान, नेशनल कबड्डी में श्रेया का चयन!
कंबल वितरण के दौरान भाजपा नेता सकलदेव बिन्द ने स्वयं लाभुकों को कंबल ओढ़ाकर ठंड से बचाव के प्रति जागरूक किया और उनके हालचाल भी जाने। इस पहल से गांव के कई जरूरतमंद परिवारों को ठंड से राहत मिली, वहीं लाभुकों ने इस मानवीय प्रयास के लिए उन्हें दुआएं दीं।
Bihar News : लखीसराय में डिप्टी सीएम का सख्त संदेश—अब विकास योजनाओं में नहीं चलेगी लापरवाही!
इस अवसर पर सकलदेव बिन्द ने कहा कि शीतलहर के कारण गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मदद से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि यह सेवा अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Bihar News : 50 की क्षमता, 78 बच्चे… शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी की चौंकाने वाली हकीकत!
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में ऐसे प्रयास गरीबों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं। कंबल वितरण से न केवल ठंड से बचाव हुआ, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी गया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






