Sheikhpura : इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद घर से भागी नाबालिग, आरोपी युवक गिरफ्तार!
शेखपुरा की 17 वर्षीय किशोरी दो माह पहले घर से भागी थी, पुलिस ने हरियाणा करनाल से उसे बरामद किया। आरोपी युवक अमीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला इंस्टाग्राम प्रेम प्रसंग से जुड़ा था।

शेखपुरा के बाऊ घाट थाना क्षेत्र से दो माह पहले लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Sheikpura : लड़की के साथ छेड़खानी पर हुई मारपीट, दो पक्षों से आरोपी गिरफ्तार!
जानकारी के अनुसार किशोरी ने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की थी। उसकी मां ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि किशोरी और आरोपी युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों प्रेम प्रसंग में घर से भाग गए और हरियाणा में छिपकर रह रहे थे।
Sheikhpura : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाइव शुभारंभ, 21 हजार लाभार्थियों की स्क्रीनिंग!
पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बडहोक गांव निवासी अरुण राम के बेटे अमीर कुमार के रूप में की है। बाऊ घाट थाना के पुलिस सब-इंस्पेक्टर कौशर आलम के नेतृत्व में टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर दोनों को पकड़ लिया।
किशोरी का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है। आरोपी युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और किशोरी के परिवार को सुरक्षित लौटाने में सहयोग प्रदान किया।
Bihar : शेखपुरा में दिल दहला देने वाली हत्या! तीन गिरफ्तार, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार!
यह घटना सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और किशोर प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों पर चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।