मशाल की रोशनी में वीरों को नमन, भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा शेखपुरा द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में युवाओं ने देशभक्ति के नारों से शहर को गुंजायमान किया। चांदनी चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

शेखपुरा।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शेखपुरा द्वारा एक भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा की जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शाह क्षेत्रीय प्रभारी राजेंद्र सिंह की भी उपस्थिति रही। जुलूस की शुरुआत शहर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी से हुई जो कटरा चौक होते हुए चांदनी चौक तक गया।
कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ों युवाओं ने हाथों में मशालें थामकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष किए। देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भावनात्मक और गौरवपूर्ण बन गया।
जुलूस के समापन पर चांदनी चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कारगिल के वीर सपूतों की शहादत देश के लिए प्रेरणा है और आने वाली पीढ़ियों को उनकी गाथाएं सदैव याद रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में शामिल लोगों की आंखें जहां शहीदों की याद में नम थीं, वहीं उनके चेहरे पर गर्व भी साफ झलक रहा था। संपूर्ण आयोजन देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति सम्मान के भाव से ओतप्रोत रहा।