बिहारलखीसराय
Trending

लखीसराय से मां और दो छोटे बच्चे लापता, परिजनों में मचा हड़कंप

लखीसराय से राखी कुमारी अपने दो छोटे बच्चों के साथ रविवार सुबह बाजार निकलीं और तब से लापता हैं। परिजनों ने 20,000 रुपये नकद इनाम की घोषणा की है। जानकारी हो तो 7903050838 पर संपर्क करें।

लखीसराय – जिले के नया बाजार संसार पोखर गांधी टोला से रविवार सुबह एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ बाजार निकली, लेकिन उसके बाद से तीनों लापता हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

लापता महिला की पहचान राखी कुमारी, पति मोहन कुमार के रूप में हुई है। राखी कुमारी रविवार सुबह करीब 8:30 बजे अपनी बेटी अंकिता कुमारी (उम्र लगभग 1.5 वर्ष) और बेटे शनिदेव कुमार (उम्र लगभग 2.5 वर्ष) के साथ घर से बाजार जाने निकली थीं। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटीं।

परिजनों के मुताबिक, घटना के समय मोहन कुमार काम पर गए हुए थे। जब वे लौटे तो घर में पत्नी और बच्चों को न पाकर पहले आसपास व रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मोहन कुमार, रामाशीष साव के पुत्र हैं और संसार पोखर गांधी टोला, लखीसराय के मूल निवासी हैं। वहीं उनकी पत्नी राखी कुमारी का नैहर अशोकधाम, लखीसराय में है।

परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला या बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें:

📞 संपर्क करें: 7903050838

🔴 इनका पता बताने वाले को ₹20,000 नकद इनाम दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!