पॉलिटिकलबिहारशेखपुरा
Trending

शेखपुरा में JP की प्रतिमा स्थापना को लेकर सौंपा गया ज्ञापन | BJP जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने दिया आश्वासन

शेखपुरा से बड़ी खबर: सम्पूर्ण क्रांति मंच शेखपुरा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की आदमकद प्रतिमा को शेखपुरा के तीन मुहान मोड़ पर लगाने की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती को ज्ञापन सौंपा। रेशमा भारती ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द प्रतिमा का अनावरण कराए जाने का आश्वासन दिया। 👉 देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए क्या है अगला कदम।

शेखपुरा जिले में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सम्पूर्ण क्रांति मंच शेखपुरा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती को ज्ञापन सौंपकर तीनमुहानी मोड़ पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई।

इस अवसर पर मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि जयप्रकाश नारायण भारतीय लोकतंत्र और सामाजिक क्रांति के प्रेरणा स्रोत रहे हैं, ऐसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा शेखपुरा में स्थापित होना जनभावनाओं का सम्मान होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस मांग को प्राथमिकता से देखते हुए संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर जल्द प्रतिमा स्थापना और अनावरण की प्रक्रिया शुरू करवाएंगी।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा और लोकनायक की विचारधारा को जीवंत बनाए रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!