लखीसरायशेखपुरा
Trending

4 साल की बच्ची रेशमी गुम, पुलिस ने जारी की तस्वीर, लोगों से मांगा सहयोग

पुलिस ने लोगों से भी सावधानी बरतने और अपनी बच्चियों की देखरेख कड़ी करने की सलाह दी है।

लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुरारी गांव की 4 वर्षीय बच्ची रेशमी कुमारी 27 मई की सुबह शेखपुरा जिला के नगर परिषद अंतर्गत गिरिहिंडा चौक से गुम हो गई। बच्ची की ऊंचाई लगभग 3 फीट है और वह लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए थी। बच्ची के पिता का नाम जगेश्वर मांझी है। परिवार में पूरे इलाके में चिंता का माहौल है।

शेखपुरा थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बच्ची की तलाश के लिए उसकी तस्वीर जारी की है और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।

थाना पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बच्ची को खोजने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।

इस बीच परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और वह बच्ची की वापसी के लिए हर संभव मदद की उम्मीद कर रहा है। पुलिस भी बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हर पहल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!