जिला पदाधिकारी ने चेवाड़ा प्रखंड के चकन्दरा पंचायत स्थित माने गांव में आयोजित भीम समग्र सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
डीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। जानकारी के अभाव में कई योग्य लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर महादलित टोलों में शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए विभागीय कर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
डीएम ने लोगों से अपील की कि वे शिविर में आकर अपनी समस्याएं बताएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव मौके पर ही निष्पादन करें।
शिविर में उप विकास आयुक्त, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।