शेखपुरासफलता
Trending

होमगार्ड बहाली में 2 दिन में 1297 महिला अभ्यर्थी दौड़ीं

15 मई को 341 महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरी की। ऊंचाई जांच में 53 अभ्यर्थी तय मानक से कम पाई गईं। इसके बाद 288 महिला अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट के लिए भेजा गया। इनका मेडिकल जांच किया जा रहा है।

होमगार्ड बहाली के अंतिम दिन 15 मई को महिला अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच जारी रही। बहाली के अंतिम दो दिन 14 और 15 मई को सिर्फ महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 14 मई को कुल 1041 महिला अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 956 ने दौड़ पूरी की। ऊंचाई जांच में 224 अभ्यर्थी तय मानक से कम पाई गईं। इसके बाद 727 महिला अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट में भाग लिया। इनका मेडिकल जांच भी किया गया।

15 मई को 341 महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरी की। ऊंचाई जांच में 53 अभ्यर्थी तय मानक से कम पाई गईं। इसके बाद 288 महिला अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद और शॉट पुट के लिए भेजा गया। इनका मेडिकल जांच किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शेखपुरा में प्रतिदिन स्थल पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!