क्राइमशेखपुरा
Trending

एटीएम से कैश निकालते दो युवक धराया, नकदी सहित 25 कार्ड मिले

शेखपुरा साइबर थाना में कांड संख्या 10/25, दिनांक 5 मई 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2), 303(2) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66सी, 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन मोबाइल, 25 एटीएम कार्ड और कुल 60 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं।

सोमवार को डायल-112 की टीम बैंक और एटीएम की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान शेखपुरा समाहरणालय के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम सेंटर पर दो संदिग्ध युवक कैश निकालते पकड़े गए। जांच कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश कुमार पांडे ने सहयोगी सहायक अवर निरीक्षक पंचानंद सिंह और सिपाही शंभु पासवान ने दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में युवक घबरा गए और बताया कि वे अपना और दोस्त का पैसा निकाल रहे हैं। पकड़े गए युवकों में पहला सूरज कुमार, पिता कौशलेन्द्र कुमार, निवासी किशनपुर, थाना बरबीघा है। उसके पास से दो मोबाइल, 13 एटीएम कार्ड और 500-500 के 58 नोट यानी कुल 29 हजार रुपए बरामद हुए। दूसरा युवक प्रेमजीत कुमार, पिता कौशलेन्द्र प्रसाद, निवासी जियनबीघा, थाना शेखोपुरसराय है। उसके पास से एक मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड और 500-500 के 63 नोट यानी कुल 31 हजार 500 रुपए मिले।

दोनों ने बताया कि उन्हें एटीएम कार्ड और पिन नंबर शिवशंकर कुमार उर्फ लल्लू देता है। वह रजौरा गांव, थाना बरबीघा का रहने वाला है। उसका मोबाइल नंबर 7991170032 है। शिवशंकर अलग-अलग नाम पर सिम कार्ड देता है। फिर फोन कर एटीएम से पैसे निकालने को कहता है। दोनों युवक अलग-अलग एटीएम से कैश निकालकर शिव शंकर को देते हैं। इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!