कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आईटी सेल इंचार्ज और पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर की गई। छापेमारी सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई।
Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!
छापेमारी के दौरान प्रतीक जैन अपने कोलकाता स्थित आवास पर मौजूद थे। करीब साढ़े 11 बजे के बाद मामला और गर्मा गया, जब कोलकाता पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के घर पहुंचीं। उन्होंने वहां कुछ समय रुकने के बाद मीडिया से बातचीत की और हाथ में एक हरी फाइल लेकर बाहर निकलती नजर आईं।
Bihar News : तेज प्रताप पहुंचे डिप्टी CM के घर, मकर संक्रांति भोज का न्योता दिया!
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ED की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनकी पार्टी के दस्तावेज जब्त करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है और लोकतंत्र पर हमला है। ममता बनर्जी इसके बाद I-PAC के कार्यालय भी पहुंचीं।
Bihar News : बेटियों की कीमत पर विवादित बयान, रोहिणी आचार्य ने दिया करारा जवाब!
वहीं ED ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी पूरी तरह सबूतों के आधार पर की जा रही है और इसका किसी राजनीतिक दल या चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। एजेंसी के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की जा रही है। ED ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने जांच में हस्तक्षेप किया और दस्तावेज जबरन उठा लिए।
Bihar News : बिहार की महिलाओं के 10-10 हजार की योजना अचानक बंद! जानिए क्यों?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल देने का आरोप लगाया है, जबकि TMC ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है। मामले को लेकर ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है, जहां शुक्रवार को सुनवाई होनी है।






