ठेला चालक का बेटा बना जिला टॉपर, जिले के कई छात्र-छात्राओ ने स्टेट टॉपर में बनाई जगह
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही जिले में जश्न का माहौल बन गया। शेखपुरा के 10 छात्र-छात्राओं ने स्टेट टॉपर की सूची में जगह बनाई। जिसमें स्टेट लेवल पर हाई स्कूल बरबीघा का संकेत कुमार चौथा रैंक, राजू सिंह हाई स्कूल वर्मा के धरनी धरण कुमार पांचवां स्थान पाया। हाई स्कूल ओठवां की निशा कुमारी को पांचवां स्थान, हाई स्कूल बरबीघा के आयुष रंजन और उत्क्रमित हाई स्कूल चकंदरा के प्रवीण कुमार एवं हाई स्कूल बेलाव की गुड़िया कुमारी ने सातवां स्थान, हाई स्कूल लहना के सुदर्शन कुमार नौवां स्थान, राजराजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा की रोही वर्मा, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा की आंशिक कुमारी और बरबीघा हाई स्कूल के रंजन कुमार ने दसवां स्थान हासिल किया।

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही शेखपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के कई छात्र-छात्राओं ने स्टेट टॉपर की सूची में जगह बनाई। प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के छात्र संकेत कुमार ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया। वह जिले के टॉपर भी बने। संकेत ने 486 अंक प्राप्त किए हैं।
संकेत बरबीघा नगर के कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी रामचंद्र बिंद के बेटे हैं। उनके पिता पहले ठेला चलाते थे। दो महीने पहले माता-पिता मजदूरी के लिए दिल्ली चले गए। संकेत के दो भाई और एक बहन हैं। कठिन हालात के बावजूद संकेत ने यह सफलता पाई। उसने बताया कि अभाव में भी पिता ने कभी परवरिश में कमी नहीं आने दी। संकेत का सपना डॉक्टर बनने का है। वह नीट की तैयारी करना चाहता है।
स्टेट लेवल पर राजू सिंह हाई स्कूल वर्मा के धरनी धरण कुमार ने 485 अंक के साथ पांचवां स्थान पाया। हाई स्कूल ओठवां की निशा कुमारी को भी 485 अंक मिले। हाई स्कूल बरबीघा के आयुष रंजन और उत्क्रमित हाई स्कूल चकंदरा के प्रवीण कुमार ने 483 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया। हाई स्कूल बेलाव की गुड़िया कुमारी ने भी 483 अंक लाकर सातवां रैंक पाया।
हाई स्कूल लहना के सुदर्शन कुमार ने 481 अंक के साथ नौवां स्थान पाया। राजराजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा की रोही वर्मा, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा की आंशिक कुमारी और बरबीघा हाई स्कूल के रंजन कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया।