वृद्ध मां से भाई के हिस्से का जमीन कुटुंब के नाम करवाया रजिस्ट्री
धीरज कुमार ने 17 दिसंबर 2024 को निबंधन कार्यालय शेखपुरा से अपनी मां सुशीला देवी से करीब 371 डिसमिल यानी छह बीघा जमीन अपने कुटुंब के नाम रजिस्ट्री करवा दी। छोटे भाई अतीश कुमार का आरोप है कि उसने मां को बहला-फुसलाकर घर से ले गया और अपनी साली व कुटुंब के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।

सिरारी थाना के जयमंगला गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां से भाई के हिस्से की जमीन अपने कुटुंब के नाम रजिस्ट्री करवा ली। इस पर उसके भाई ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर दाखिल-खारिज रोकने की मांग की है।
स्वर्गीय ईश्वरदेव सिंह के बड़े पुत्र धीरज कुमार ने 17 दिसंबर 2024 को निबंधन कार्यालय शेखपुरा से अपनी मां सुशीला देवी से करीब 371 डिसमिल यानी छह बीघा जमीन अपने कुटुंब के नाम रजिस्ट्री करवा दी। छोटे भाई अतीश कुमार का आरोप है कि धीरज अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने मां को बहला-फुसलाकर घर से ले गया और अपनी साली व कुटुंब के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।
अतीश कुमार ने अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा कि यह जमीन मरूशी है और इसमें उसका भी हिस्सा है। उसने दाखिल-खारिज रोकने और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।