बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। 25 जनवरी को पटना में होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी में नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चर्चा है कि उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
Bihar News : राजद की मीटिंग या परिवार का महाभारत?
लालू प्रसाद यादव की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए संगठन की बागडोर धीरे-धीरे तेजस्वी के हाथों में सौंपने की तैयारी दिख रही है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जमीनी सच्चाई यही है कि पार्टी के अहम फैसले पहले से ही तेजस्वी ले रहे हैं।
Bihar News : लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय, 41 आरोपियों पर चलेगा ट्रायल!
इस बैठक में सिर्फ पद का मुद्दा ही नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव में कथित भितरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी एजेंडे में है। माना जा रहा है कि कुछ बड़े नामों पर गाज गिर सकती है। इसके साथ ही संगठन में व्यापक फेरबदल और नए सिरे से मजबूती देने पर भी मंथन होगा।
Bihar News : दही-चूड़ा की थाली से टूटी दूरी, 8 महीने बाद लालू परिवार में लौटे तेजप्रताप!
विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। लगातार बैठकों, रणनीति और बिहार यात्रा की तैयारी से यह साफ संकेत मिल रहा है कि राजद अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलकर नए तेवर में आने की कोशिश कर रही है। 25 जनवरी की बैठक तय करेगी कि पार्टी सिर्फ समीक्षा करेगी या सत्ता की वापसी की ठोस पटकथा लिखेगी।