Bihar News : तैलिक साहू समाज को मिला नया नेतृत्व, राहुल अकेला को कमान!
तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रण विजय साहू के आदेशानुसार शेखपुरा जिला तैलिक साहू सभा का पुनर्गठन किया गया है। इस क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शेखपुरा जिला प्रभारी मुकेश सर द्वारा राहुल कुमार अकेला को शेखपुरा जिला तैलिक साहू सभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Bihar News : शेखपुरा में तुलसी माता का भव्य पूजन, देखें खास दृश्य!
राहुल कुमार अकेला की नियुक्ति पर समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राहुल कुमार अकेला ने प्रदेश अध्यक्ष रण विजय साहू एवं जिला प्रभारी मुकेश सर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे।
Bihar News : अटल विचार, अटल संकल्प—शेखपुरा से श्रद्धांजलि!
उन्होंने कहा कि तैलिक साहू समाज को संगठित करना, युवाओं को समाज से जोड़ना और सामाजिक उत्थान के कार्यों को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही समाज की समस्याओं को मजबूती से उठाकर समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।
तैलिक साहू समाज को मिला नया नेतृत्व, राहुल अकेला को कमानBihar News : ग्रामीण भारत तक पहुंचे सरकारी योजनाएं – डाक विभाग एक्टिव!
इस अवसर पर समाज के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने राहुल कुमार अकेला को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।






