शेखपुरा: शहर के बुधौली बाजार फुलवारी के सामने स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर रविवार को ब्राह्मा बाबा की 57वीं पुण्यतिथि और विश्व शांति दिवस का आयोजन रंगीन और आध्यात्मिक माहौल में किया गया।
National News : जहां 3 करोड़ ने लगाई डुबकी, वहीं शंकराचार्य को रोका गया! संगम पर क्यों टूटी परंपरा?
कार्यक्रम में पूजा बहन ने कहा, “ब्राह्मा बाबा ने जो जीवन का आदर्श पेश किया, वह आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। लोग उनके बताए मार्ग पर चलकर राजयोग और आत्मिक शांति की ओर बढ़ रहे हैं।”
Bihar News : जब ज़मीन पर उतरा कैलाश, मोतिहारी में विराजे दुनिया के सबसे विशाल महादेव!
राधिका बहन ने बताया कि ब्रह्मा बाबा ने 1936 से परमपिता परमात्मा शिव को माध्यम बनाकर स्वर्णिम दुनिया की स्थापना की दिशा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श आज भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. रामाश्रय, डॉ. सुरेश, रिंकी बहन, शोभा बहन, द्रौपदी बहन, रीता बहन, अमृता बहन, मौसम बहन और ग्रामीण बैंक के मैनेजर सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
Bihar News : हार के बाद बड़ा दांव! क्या 25 जनवरी को तेजस्वी संभालेंगे RJD की पूरी कमान?
खास बात: कार्यक्रम में केवल श्रद्धा ही नहीं, बल्कि शांति और भाईचारे का संदेश भी हर जगह गूंजता रहा। उपस्थित लोगों ने “विश्व शांति के लिए रोज़ाना 5 मिनट ध्यान और सकारात्मक सोच” अपनाने का संकल्प लिया।
Bihar News : शेखपुरा में बेटियों के हाथ में थमी सेहत और सम्मान की किट!
यह कार्यक्रम साबित करता है कि ब्राह्मा बाबा का आदर्श आज भी युवाओं और बुजुर्गों के जीवन में बदलाव ला सकता है।