मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग बड़ी करवाई करते हुए शेखपुरा जिला में पदस्थापित दो अवर निरीक्षक , मद्य निषेध को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई निवास पटेल एवं सिकंदर कुमार पर किया गया है।
विभाग के द्वारा यह कार्रवाई दोनों अवर निरीक्षकों पर अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए शराबबंदी के मद्देनजर छापामारी के वक्त 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए ,अन्य दोषियों को छोड़ देने के लिए किया गया है। बताते चले कि यह छापामारी 23 फरवरी 2025 को शेखपुरा स्थित एक होटल में की गई थी।