शनिवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए हीट वेव एवं लू प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों के द्वारा की जाने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस जिला में भीषण गर्मी पड़ती है, जिसके लिए अभी से ही सारे विभाग के द्वारा तैयारियाँ प्रांरभ कर देना चाहिए, ताकि संभावित खतरे एवं नुकसान को कम किया जा सकें।
उन्होंने बैठक में सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों एवं लोक स्वास्थय अभियंत्रण संगठन के कार्यापालक अभियंता को निदेशित करते हुए कहा कि वे सभी अपने क्षेत्राधिकार में जलपूर्ति की योजना की जमीनी स्थिति का टीम बनाकर सत्यापन करवा ले। साथ ही जिस जगह दिक्कत है, उसे 01 सप्ताह के अंदर ठीक कर लेगें। वैसे क्षेत्र जहाँ पिछले वर्ष पेयजल की ज्यादा दिक्कत हुई थी, वहां विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। सभी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार स्थायी एवं अस्थायी पेयजल व्यवस्था हेतु स्टैंड पोस्ट एवं प्याऊ केंद्र लगाने को कहा गया है।
साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट, हाट एवं सभी अस्पतालों में पेयजल की व्यवस्था हो, इसको सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने सिविल सर्जन, शेखपुरा को निर्देशित करते हुए कहा कि सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मे अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है, जिसमें डॉक्टरों के साथ-साथ एसी, कूलर एवं ओआरएस, आई भी प्लूड इत्यादि दवाएं पर्याप्त मात्रा में हो। साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर एम्बुलेंस एवं अग्निशमन की गाड़ियां का नम्बर ड्राइवर सहित पेंट करवाने का आदेश दिया गया है। अग्निशमन विभाग को भी सभी गाड़ियों चालू स्थिति में रखने को कहा गया है।
हीट वेव एवं लू से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही ओआरएस पैकेट की व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। साथ ही विद्यालायों में छात्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के मध्य हीट वेव एवं लू से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश उन्होंने दिया हैं। इसके अतिरिक्त चापाकलों एवं कुआं के पास पशु-पक्षियों एवं मवेशियों के लिए गड्ढे खुदवा कर पानी की व्यवस्था करवाने का आदेश उन्होंने दिया है।
सार्वजनिक वाहनों के साथ-साथ ईट चिमनियों, कल-कारखानों इत्यादि जगहों पर काम करने वालों के बीच पेयजल, आईस पैड की व्यवस्था करवाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया है। विद्युत विभाग को शीघ्र ही जर्जर एवं ढीले तारों को मरम्मत कर सुधार करने को कहा गया है। साथ ही निर्बाध बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था की तैयारी रखने को कहा गया है। इस अवसर पर अपर उप समाहर्ता सियाराम सिंह, डीडीसी संजय कुमार के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।