Sheikhpura News : प्रखंडों में मशरूम उत्पादन विषय पर किसान पाठशाला का होगा आयोजन

जिला कृषि कार्यालय द्वारा दिसंबर माह- 2024 में किसानों के हित में किए गए विभिन्न कार्य की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता ने बताया कि कृषि विभाग, बिहार द्वारा गांधी मैदान, पटना में आयोजित तीन दिवसीय ‘‘बिहार एग्रो- 2024‘‘ मेला में शेखपुरा जिले के चयनित 120 कृषकों ने भाग लिया गया, जिसमें किसानों को कृषि कार्य से संबंधित आधुनिक यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई।
बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत आत्मा कार्यालय, शेखपुरा द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 03 जनवरी, 2025 तक आयोजित ‘‘कृषि सेवा प्रदाता‘‘ विषय पर कुल 29 युवा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
दिनांक 09.12.2024 से दिनांक 14.01.2024 तक जिले के सभी प्रखंडों में बीटीएम/एटीएम के द्वारा मशरूम उत्पादन विषय पर किसान पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जिले में अब तक कुल 2250 डीबीटी पंजीकृत किसानों का बिहार कृषि मोबाइल एप पर निबंधन किया गया है ताकि किसानों को कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी/लाभ इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सके।