बिहारशेखपुरा

Sheikhpura News : 01 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, डीएम ने दिए कई निर्देश 

सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 01 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालीयों में (समय 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 अपराह्न तक एवं 02:00 बजे अपराह्न से 5.15 बजें अपराह्न ) तक आयोजित होगी, परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त संबोधन का आयोजन जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में किया गया। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल  के साथ ही जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी का भी गठन किया गया है, जिन्हें परीक्षा के दौरान सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।

    सभी प्रतिनियुक्त किए गए फ्रिस्किंग दंडाधिकारी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व उनका सघन तलाशी सुनिश्चित करायेंगे एवं महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए विशेष व्यवस्था भी करेंगे। परीक्षा में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों (वीडियोग्राफी सहित) केवल वैध कागजात के ही प्रवेश करेंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों को भी मोबाईल फोन ले जाना वर्जित रहेंगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/आवांछित कागजात/चीट-पूर्जा आदि के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगे। किसी भी प्रकार से कदाचार में लिप्त पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम ,1981 के सुसंगत प्रावधान के अंतर्गत करवाई करने का आदेश दिया गया है।

       कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सी॰सी॰टी॰वी॰ लगाने एवं फलैक्स के माध्यम से सभी आवश्यक सूचनाएं केंद्रों पर इसकी सूचना प्रदर्शित करने का निर्देश जिला नजारत वरीय उप समाहर्ता को दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था  करने को लेकर निर्देश जिला पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा चुका है। सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कुछ दिन पूर्व ही जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं की व्यवस्था की भौतिक जांच भी कराई जा चुकी है ।

      जिला शिक्षा पदाधिकारी, शेखपुरा जिला परीक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया गए है। उन्हें कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा  के संचालन हेतु विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने की  जवाबदेही दी गई है।

       जिलान्तर्गत परीक्षा हेतु कुल 15 केन्द्रों पर रामाधीन महाविद्यालय, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, संस्कार पब्लिक स्कूल, ऊषा पब्लिक स्कूल, +2 उच्च विद्यालय बरबीघा, राज राजेश्वर उच्च विद्यालय बरबीघा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा, एसएसडीएन कॉन्वेंट विद्यालय शेखपुरा, ज्ञान निकेतन पब्लिक विद्यालय बरबीघा, विकास इंटरनेशनल स्कूल बरबीघा में आयोजित की जायेगी।

   राहुल सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मो॰-9473191402 एवं ज्योति कश्यप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो॰-8544428445 विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द परीक्षा के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा समिति की धारा 163  के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगी। परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया गया है ।

     जिला स्तर पर  श्री कृष्ण सभागार में  नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है जहां दूरभाष संख्या 06341  – 223333 कार्यरत रहेगा एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी इसके प्रभार में  होगे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सभी को निर्देश देते हुए कहा गया कि 09 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं होगा । किसी भी परीक्षार्थी के पास चिट इत्यादि पाने की स्थिति में वहां के वीक्षक पर कार्रवाई भी की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा के साथ साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारीगण कर्मी इत्यादि उपस्थित थें।

Related Articles

3 Comments

  1. I am extremely impressed with your writing skills as smartly as
    with the format in your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize
    it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing,
    it’s uncommon to look a nice blog like this one nowadays.
    HeyGen!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!