शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाकपा माले ने बिहार बजट का दहन किया। पार्टी के प्रखंड सचिव कमलेश मानव ने बताया कि 5, 6 व 7 मार्च को भाकपा माले ने राज्य के सभी प्रखंडों में जनविरोधी बजट की प्रतियों का दहन कर विरोध करने का फैसला लिया था। इसी राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अरियरी प्रखंड मुख्यालय के गेट पर बिहार बजट की प्रतियां जलाई गई। उन्होंने कहा कि राज्य के किसान–मजदूरों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

किसानों के कृषि लागत का दोगुना मुनाफा देने, कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली देने, किसानों को कर्ज मुक्त करने, पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं है। स्कीम वर्कर्स के मानदेय बढ़ाने का पूर्व में ही सरकार द्वारा लिया गया फैसला पर भी बजट में कुछ नहीं कहा गया है। माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद, नेता राजेश कुमार राय, बिशेश्वर महतो, प्रवीण सिंह कुशवाहा, छोटू कुमार ने भी बजट दहन सभा को संबोधित किया।