शेखपुरा

Sheikhpura News : अनचाहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन सतर्क, चलाया चेकिंग अभियान

सड़क दुर्घटना पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग सतर्क हो गयी है। जिसको लेकर लगातार वह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। शुक्रवार का दिन सड़कों पर बाइक से हुंकार भर रहे लोगों के सही नहीं गुजरा।  परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला।

जिला समाहरणालय के समीप परिवहन विभाग के एसआई काजल कुमारी के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शहर में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल से चलने वाले चालक तथा चार चक्का वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाये चालकों के ऊपर कार्रवाई की गयी। साथ ही जो लोग बाइक लेकर घर से निकले थे और वे हेलमेट गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ नहीं थे। उस पर कार्रवाई करते हुए ऐसे चालकों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही ऐसे चालकों को जुर्माना वसूलने के बाद सख्त हिदायत दी गयी कि यदि आगे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा।

डीटीओ आलोक राय ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान लगातार चल रहा है, आगे भी जारी रहेगा। सरकार के गाइडलाइन के बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और गाड़ी के कागजात के यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर ऐसे ही कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ अब ऑनलाइन फाइन होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। नियमों का पालन करने वाले लोगों के जेब में यदि फाइन भरने के लिए पैसे नहीं हुई तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि ऑनलाइन जुर्माना से गाड़ी के ओनर गाड़ी पर जुर्माना लग जाता है, जिसे किसी भी हाल में भरना होता है। डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का पालन बेहद ही अनिवार्य है। इससे सड़क दुर्घटना में आप अपने आप का बचाव करते हैं। 

Related Articles

One Comment

  1. I’m extremely impressed with your writing skills as smartly as with the format
    for your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself?
    Either way stay up the excellent high quality writing, it is rare to
    look a nice weblog like this one today. HeyGen!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!