बिहारशेखपुरा

Bihar News : 50 की क्षमता, 78 बच्चे… शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी की चौंकाने वाली हकीकत!

शेखपुरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शेखपुरा द्वारा जिले में संचालित कई विधिक सहायता केंद्रों एवं प्लेस ऑफ सेफ्टी का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। इस क्रम में चेवाड़ा स्थित सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) तथा अरियरी विधिक सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया।

Bihar News : लंबे समय से बुखार? हो सकता है कालाजार… जांच जरूर कराएं!

निरीक्षण के दौरान सचिव ने केंद्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, बच्चों की स्थिति और देखरेख की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्लेस ऑफ सेफ्टी के अधीक्षक ने जानकारी दी कि इस केंद्र में कुल 50 बच्चों के रहने की क्षमता है, जबकि वर्तमान में यहां 78 बच्चे रह रहे हैं। क्षमता से अधिक बच्चों के रहने को लेकर सचिव ने चिंता जताई और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Bihar News : साड़ी में विदेशी बहू, पैर छूकर लिया आशीर्वाद!

बढ़ती ठंड को देखते हुए सचिव सुशील प्रसाद ने प्लेस ऑफ सेफ्टी में रह रहे बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधीक्षक को दिया, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके और उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर न पड़े।

Bihar News : कौन हैं बिहार की एक्ट्रेस नेहा शर्मा, जिनकी प्रॉपर्टी ED ने जब्त की?

इसके साथ ही विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र (स्पेशल एडॉप्शन सेंटर) का भी निरीक्षण किया गया, जहां वर्तमान में एक नवजात शिशु रह रहा है। सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को नवजात शिशु की विशेष देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Bihar News : बिल पास कराने के बदले रिश्वत… अधिकारी और नाजिर दोनों अरेस्ट!

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना रहा। सचिव ने कहा कि बच्चों के हित से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यक सुधार शीघ्र सुनिश्चित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *