क्राइमबिहारशेखपुरा
Trending

Crime : ड्यूटी छोड़ प्रेमिका संग तीज मनाने आया जवान… लेकिन पहुंच गई पुलिस!

शेखपुरा में महिला थाना पुलिस ने फरार चल रहे सीआरपीएफ जवान राजीव कुमार को गिरफ्तार किया। उस पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। जवान का पिछले 5 साल से 3 बच्चों की मां के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

शेखपुरा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां महिला थाना की पुलिस ने फरार चल रहे सीआरपीएफ जवान राजीव कुमार को उसकी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार कर लिया।

Politics : बाइक पर निकले राहुल-प्रियंका… मुजफ्फरपुर में दिखा वोटर अधिकार यात्रा का अनोखा रंग।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान पर उसकी पत्नी ने एक साल पहले दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से वह फरार था। राजीव नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का रहने वाला है और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।

Sheikhpura : कोर्ट से निकलते ही पत्नी का अपहरण… और किडनैपर निकला खुद उसका पति!

मंगलवार को जवान अपनी प्रेमिका के बुलाने पर तीज मनाने उसके घर आया हुआ था। इसी बीच गुप्त सूचना पर महिला थाना की पुलिस ने नालंदा जिले के उगवां गांव में छापेमारी की और उसे दबोच लिया।

Bihar : इतना बड़ा उल्लू कभी देखा है?

बताया जा रहा है कि राजीव की शादी 6 दिसंबर 2021 को शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली निभा कुमारी से हुई थी। लेकिन शादी से पहले से ही उसका पड़ोस की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह महिला तीन बच्चों की मां है और उसका पति गया में रहकर काम करता है।

Jamui : थप्पड़ मारने वाली महिला पुलिस – सोशल मीडिया में चर्चा!

पत्नी को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई और उसने विरोध किया तो जवान मारपीट करने लगा। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर निभा ने महिला थाना में केस दर्ज कराया था। जुलाई 2025 में कोर्ट ने राजीव की गिरफ्तारी वारंट जारी की थी।

Hajipur : एक रक्तदान = तीन ज़िंदगियाँ… हाजीपुर से जागरूकता की शुरुआत

महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि आरोपी को प्रेमिका के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जल्द न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Related Articles

2 Comments

  1. It’s fascinating how easily we fall into patterns when gambling – loss aversion is real! Seeing platforms like legend link ph com focus on localized PHP payments & support is smart; reduces friction & builds trust. Understanding those psychological triggers is key to responsible play.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *