बीजेपी की शक्ति प्रदर्शन: शेखपुरा पूर्वी मंडल की बैठक में दिखा नेतृत्व और प्रतिबद्धता
भारतीय जनता पार्टी शेखपुरा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति बैठक सिरसी में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष रेशमा भारती, जिला महामंत्री अरविंद कुमार, प्रवक्ता सचिन सौरव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन विस्तार और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

भारतीय जनता पार्टी शेखपुरा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की बैठक सिरारी स्थित मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के आवास पर संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रेशमा भारती उपस्थित रहीं। साथ ही जिला महामंत्री अरविंद कुमार, पंकज गुप्ता, जिला प्रवक्ता सचिन सौरव, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेश जी एवं मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाकर की गई। इस दौरान उनके विचारों को स्मरण किया गया और उनके राष्ट्रहित में किए गए योगदान को याद किया गया।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यकर्ताओं ने बैठक में सक्रिय भागीदारी दिखाई और संगठनात्मक दिशा में मजबूती के लिए अपने सुझाव भी दिए।
मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।