
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में शेखपुरा की होनहार छात्रा राधिका भारती ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इस उल्लेखनीय सफलता से शेखपुरा के शैक्षणिक माहौल में भी उत्साह का संचार हुआ है।
राधिका की इस उपलब्धि का श्रेय उनके कठिन परिश्रम के साथ-साथ प्रशांत करियर इंस्टिट्यूट, शेखपुरा को भी जाता है, जहाँ उन्होंने निरंतर और समर्पित अध्ययन किया। यह संस्था अपने अनुशासित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के लिए जानी जाती है।
संस्थान के निदेशक प्रशांत सर ने राधिका को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राधिका जैसी छात्राएं आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं और उनका यह प्रदर्शन जिले की प्रतिभा का प्रतीक है।
राधिका के पिता सूर्यदेव कुमार, नगर परिषद के सामने स्थित सूर्यदेव जनरल स्टोर के संचालक हैं और माता सुजाता भारती गृहिणी हैं। राधिका अब कॉमर्स विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं और भविष्य में CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनने का सपना देख रही हैं।