नेशनलपॉलिटिकलबिहार

Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!

पटना | बिहार की सियासत में राबड़ी देवी के सरकारी आवास को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित सरकारी आवास में कई तहखाने बनाए गए हैं, जिनमें हथियार, बंदूकें, जमीन के दस्तावेज, नकदी और आभूषण छिपाकर रखे गए हैं।

Bihar News : जिस घर से चली थी सत्ता, वही घर अब खाली!

नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि संभव है इन्हीं तहखानों से सामान निकालने की वजह से आवास खाली करने में देरी हो रही हो। उन्होंने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि जब यह आवास पूरी तरह खाली हो जाए, तो उसके कुछ हिस्सों की खुदाई कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Bihar News : 14 साल का बिहारी खिलाड़ी… राष्ट्रपति ने दिया बाल पुरस्कार!

जदयू प्रवक्ता ने यह भी सवाल उठाया कि नोटिस मिलने के बावजूद अब तक आवास खाली क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी आवास को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा है, तो भवन निर्माण विभाग कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

Bihar News : एक तारीख… और आपकी कार, निवेश और टैक्स—तीनों महंगे!

इधर, बिहार में राबड़ी देवी के आवास से सामान शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पहुंचीं, जिनके जरिए सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया।

Bihar News : टाटी नरसंहार: 23 साल बाद भी शेखपुरा के सवाल ज़िंदा, शहादत दिवस बना सत्ता और सामंतवाद पर प्रहार!

गौरतलब है कि करीब 20 साल बाद लालू प्रसाद यादव परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर को यह नोटिस जारी किया था। विभाग के आदेश के अनुसार, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 आवंटित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *