बिहार
Trending
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, जिले का लिंगानुपात 930 तक पहुंचाने का निर्देश
जिले का लिंगानुपात 930 तक पहुंचाने और निर्वाचक जनसंख्या अनुपात बढ़ाने के लिए आम लोगों और युवाओं का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बैठक हुई। इसमें सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिले का लिंगानुपात 930 तक पहुंचाने और निर्वाचक जनसंख्या अनुपात बढ़ाने के लिए आम लोगों और युवाओं का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया।
फिलहाल 169-शेखपुरा का लिंगानुपात 910 से बढ़कर 911 और 170-बरबीघा का लिंगानुपात 913 से बढ़कर 915 हुआ है। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं की जांच कर 15 दिन के अंदर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए पहले से चयनित 27 स्थलों का भौतिक सत्यापन करने का भी आदेश दिया गया।