
शेखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हसनगंज गांव में छापेमारी कर एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान 23 वर्षीय नीतीश कुमार, पिता भूदेव प्रसाद, निवासी हसनगंज, जिला शेखपुरा के रूप में हुई है।
छापेमारी के दौरान नीतीश कुमार के घर से 750 एमएल की एक बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शराब की एक बोतल तोड़ दी, जिसके टुकड़े भी पुलिस ने मौके से जब्त किए।
इस संबंध में शेखपुरा थाना में कांड संख्या 190/25, दिनांक 28 जून 2025 को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2022 की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सोनी कुमार तथा अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।