Bihar News : श्रृंगीऋषि आश्रम की धरती पर बहेगी रामकथा की गंगा, 3 से 11 जनवरी तक मोरारजी बापू करेंगे रामकथा वाचन!
लखीसराय के ऐतिहासिक और पौराणिक धार्मिक स्थल अशोकधाम मंदिर परिसर में नववर्ष के शुभ अवसर पर अध्यात्म और भक्ति का महासंगम होने जा रहा है। विश्वविख्यात रामकथा वाचक श्री मोरारजी बापू आगामी 3 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक नौ दिवसीय रामकथा का वाचन करेंगे। यह रामकथा विशेष रूप से श्रृंगीऋषि आश्रम, लखीसराय की पौराणिक परंपरा पर आधारित होगी, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत, पहले दिन 274 किसानों का e-KYC पूरा!
आयोजन समिति के अनुसार, रामकथा का नियमित आयोजन प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा, जबकि 3 जनवरी को उद्घाटन सत्र के अवसर पर कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। करीब 25 एकड़ क्षेत्र में फैले विशाल पंडाल में प्रतिदिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु रामकथा श्रवण कर सकेंगे।

रामकथा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से अशोकधाम परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रवेश-निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, पार्किंग, आपातकालीन निकास, अग्निशमन व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं चिकित्सा सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस, सीसीटीवी निगरानी और विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनज़र अशोकधाम परिसर में अस्थायी थाना भी स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी अमित कुमार बनाए गए हैं।

आयोजन की निगरानी हेतु कला संस्कृति विभाग के अधिकारी मृणाल रंजन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं से सहयोग और संयम बनाए रखने की अपील की है।
श्रद्धा, भक्ति और प्रशासनिक तैयारी के संगम से यह रामकथा आयोजन लखीसराय के धार्मिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






