शेखपुरा
Trending
आग से बचाव को लेकर गांव-गांव में मॉकड्रिल, लोगों को दी गई जानकारी
नारायणपुर पंचायत, नगर परिषद वार्ड नम्बर 07 और गंगटी पंचायत, नगर परिषद वार्ड नम्बर 02 में भी मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को आग लगने के कारणों जैसे बिजली शॉर्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर, आतिशबाजी, घूर की आग और अन्य स्रोतों से बचाव के उपाय विस्तार से बताए।

जिले में अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव को लेकर मॉकड्रिल की गई। यह मॉकड्रिल पंकज मेडिकल संस्थान, नगर परिषद वार्ड नम्बर 29 में स्टाफ और स्थानीय लोगों के सामने की गई। इसके बाद टाडापर पंचायत के सनैया वार्ड नम्बर 06 और 03 में भी ग्रामीणों के बीच मॉकड्रिल की गई।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनकौल, पंचायत सनैया वार्ड नम्बर 07 में शिक्षकों और छात्रों के सामने मॉकड्रिल के साथ बैठक भी हुई। इसी वार्ड में ग्रामीणों के बीच भी मॉकड्रिल की गई। बेलौनी पंचायत के गगौर वार्ड नम्बर 09 और 08 में भी ग्रामीणों को आग से बचाव की जानकारी दी गई।
जन जागरूकता अभियान के तहत पंपलेट भी बांटे गए। लोगों को आग से बचने के उपाय अपनाने की अपील की गई।







Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!