लखीसराय

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट में RCC लखीसराय ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह!

लखीसराय के के.आर.के. मैदान में चल रहे LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस मुकाबले में RCC लखीसराय ने पटना की टीम को कड़े संघर्ष में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Bihar News : अंधकार कोई शाप नहीं, वही सृष्टि का द्वार है… अशोकधाम में गूंजा पूज्य बापू का संदेश!

मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं RCC के सदस्यगण हैं। मैच का विस्तृत विवरण आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरि द्वारा साझा किया गया।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्वार्टर फाइनल में 1 रन से जीत, रोहित 11 स्टार लखीसराय सेमीफाइनल में!

टॉस जीतकर RCC लखीसराय ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पटना की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पटना की टीम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर पूरे होने से पहले ही 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। पटना की ओर से आदित्य सोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि ऋतिक सिंह राजपूत ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए। RCC की ओर से सुमन सांगु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं विक्रांत कुमार ने 3 विकेट हासिल किए।

Bihar News : लखीसराय में बाल विवाह के खिलाफ बड़ी पहल… स्कूल से शुरू हुई जागरूकता!

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCC लखीसराय की टीम ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया। चंदन यादव ने 28 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि धर्मराज माही ने 23 गेंदों पर 48 रन का अहम योगदान दिया। टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

Bihar News : अशोक धाम में लगा कंबल का महास्टॉल, डिप्टी सीएम के हाथों गरीबों के बीच हुआ वितरित!

ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए चंदन यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह ट्रॉफी अभिषेक पटेल द्वारा प्रदान की गई, जबकि 3000 रुपये का नकद पुरस्कार बबलू शर्मा की ओर से दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका पी.टी. अमन एवं जाहिद अख्तर ने निभाई। कमेंट्री राजकुमार प्रिंस, मनोज मेहता और सूरज कुमार ने की।

Bihar News : बरबीघा में लाला बाबू की प्रतिमा का विधिवत अनावरण, नगरवासियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

इस जीत के साथ RCC लखीसराय ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *