लखीसराय: मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर शहर के केआरके हाई स्कूल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय फेडरेशन कप कुश्ती चैम्पियनशिप 2026 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री भीम सिंह, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और पहलवानों के जोश से गूंज उठा।

Bihar News : 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में बिहार का जलवा, अभि और बसंत ने दिलाए 2 पदक!
इस कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के करीब तीन दर्जन जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया और अपने दमखम, तकनीक व पारंपरिक दांव-पेंच से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें युवा पहलवानों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विजेता पहलवानों को मेडल, मोमेंटो और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

\Bihar News : श्रेयसी सिंह बनीं नवादा की प्रभारी मंत्री, राहुल कुमार अकेला ने किया खास स्वागत!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायती राज मंत्री भीम सिंह ने कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन और गौरवशाली खेल परंपरा का हिस्सा है। नियमित अभ्यास से न सिर्फ शरीर मजबूत होता है, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने युवाओं से पारंपरिक खेलों को अपनाने और आगे बढ़ाने की अपील की।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कुश्ती ऐसा खेल है, जिसे कम संसाधनों में भी बढ़ावा दिया जा सकता है। जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि 28 से 30 जनवरी तक लखीसराय में बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप 2026 का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही बालिका क्रिकेट और फुटबॉल जैसी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रभान पहलवान, मुखिया जुली देवी, उप सभापति शिव शंकर राम सहित कई जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन गांधी मैदान स्थित खेल भवन में महिला पहलवानों के बीच मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
