लखीसराय के किउल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास पुरानी रंजिश में 16 वर्षीय छात्र गौरव कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक गौरव, गोड्डी निवासी मनोज यादव का पुत्र था।
जानकारी के अनुसार, गौरव सुबह किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान आरोपी रुदल यादव और उसके पुत्र ने पहले छात्र पर लाठी-डंडे से हमला किया और फिर चाकू से कई जगह वार किए। गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
National News : चांदी ने बनाया नया इतिहास, 3 लाख के पार पहुंची कीमत; सोना भी ऑलटाइम हाई पर!
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने एक नाबालिक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि यह घटना दस साल पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। आरोपी के दादा की हत्या में मृतक के पिता शामिल थे और जेल भी गए थे। पुलिस फिलहाल घटना के तात्कालिक कारणों की जांच कर रही है।
