लखीसराय

Bihar News : तेलंगाना–छत्तीसगढ़ में गूंजेगा लखीसराय का नाम!

लखीसराय जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बालक कबड्डी चैंपियनशिप में जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय बालक कबड्डी चैंपियनशिप में लखीसराय के खिलाड़ियों के चयन से जिले में खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Bihar News : लखीसराय में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की मासिक समीक्षा, मनरेगा कार्यों पर विशेष जोर!

तेलंगाना के हैदराबाद में 7 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय बालक अंडर-17 कबड्डी चैंपियनशिप में लखीसराय के सत्यम कुमार और राजा कुमार का चयन बिहार टीम में हुआ है। वहीं, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 से 9 जनवरी 2026 तक होने वाली 69वीं नेशनल बालक अंडर-14 कबड्डी चैंपियनशिप में सतीश कुमार और अविनाश कुमार बिहार टीम का हिस्सा बने हैं।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट में RCC लखीसराय ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह!

अंडर-14 वर्ग के दोनों खिलाड़ी क्रमशः नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय और बड़हिया प्लस टू हाई स्कूल के छात्र हैं। इन खिलाड़ियों के चयन को जिला कबड्डी संघ ने जिले के लिए गौरव की उपलब्धि बताया है। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक मंडल में नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Bihar News : अंधकार कोई शाप नहीं, वही सृष्टि का द्वार है… अशोकधाम में गूंजा पूज्य बापू का संदेश!

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से खिलाड़ियों की यात्रा, आवास एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। खेलो इंडिया मधेपुरा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक रामानुज कुमार यादव को अंडर-17 बिहार टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि अंडर-14 टीम के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों को मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Bihar News : लखीसराय में बाल विवाह के खिलाफ बड़ी पहल… स्कूल से शुरू हुई जागरूकता!

लखीसराय के चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय मंच पर चयन न केवल जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए सम्मान की बात है। जिले के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेंगे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *