Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित!
कार्यशाला में डीएम व अन्य अधिकारी
लखीसराय: जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखीसराय जिले के सभी अंचलों में फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण से संबंधित कार्यों में एकरूपता, पारदर्शिता एवं त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना था।
Bihar News : SFC लखीसराय में KMS के लिए CMR आपूर्ति का शुभारंभ!
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य विशेष अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन व्यक्तियों के नाम से जमाबंदी दर्ज है, उन सभी का फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाया जाना है।
Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन व्यक्तियों के नाम से अब तक जमाबंदी दर्ज नहीं है, उन्हें शीघ्र जमाबंदी हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वे भी कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका फार्मर आईडी बना होगा। जिन किसानों का फार्मर आईडी नहीं रहेगा, वे इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसको लेकर सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान तकनीकी पहलुओं, ऑनलाइन प्रविष्टि प्रक्रिया, दस्तावेजों की जांच, त्रुटि सुधार तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया तथा कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान सीधे तौर पर किसानों के हित से जुड़ा हुआ है, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि जिले का कोई भी पात्र किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
Bihar News : लखीसराय में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा, पत्रकारों को किया सम्मानित!
इस अवसर पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Bihar News : SFC लखीसराय में KMS के लिए CMR आपूर्ति का शुभारंभ!
Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
Bihar News : लखीसराय की बेटी अमीषा पटेल ने बढ़ाया बिहार का मान, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल व खेलो इंडिया के लिए हुई चयन!
Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!
Bihar News : लखीसराय में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा, पत्रकारों को किया सम्मानित!