Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत, पहले दिन 274 किसानों का e-KYC पूरा!
लखीसराय: जिले में किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ दिलाने के उद्देश्य से फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत 1 जनवरी 2026 से सभी प्रखंडों में कर दी गई है। यह अभियान जिले के विभिन्न राजस्व गांवों में एक साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें किसानों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली।
अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों का e-KYC कराकर उन्हें फॉर्मर आईडी से जोड़ना है। इससे भविष्य में कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं, अनुदान और लाभ सीधे किसानों तक पहुंच सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में कैंप लगाए गए हैं।
अभियान के पहले ही दिन सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अपराह्न 2 बजे तक कुल 274 किसानों का e-KYC सफलतापूर्वक किया गया, जबकि 144 किसानों की फॉर्मर आईडी तैयार की जा चुकी है। प्रशासन का मानना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और तेजी से बढ़ेगी।
Bihar News : लखीसराय के शिक्षकों को मिली नई आवाज… डॉ. ओमप्रकाश बने संघ के मुख्य प्रवक्ता!
कैंपों में मौजूद कृषि सलाहकारों और कर्मियों ने किसानों को फॉर्मर आईडी के महत्व, इसके लाभ और पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी। किसानों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे योजनाओं का लाभ लेने में होने वाली परेशानियां कम होंगी।
Bihar News : जब बेटियों ने उठाई आवाज — बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला!
जिला प्रशासन ने सभी कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों और राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे पूरी सक्रियता के साथ अभियान को आगे बढ़ाएं, ताकि कोई भी पात्र किसान फॉर्मर रजिस्ट्री से वंचित न रह जाए।
Bihar News : सदर अस्पताल को बेहतर बनाने की बड़ी पहल: डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक!
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर समय रहते e-KYC और फॉर्मर आईडी बनवाएं, जिससे वे सरकार की कृषि योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






