धर्मनेशनललखीसराय

Bihar News : लखीसराय में राम कथा की तैयारियां तेज़! सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं का पूरा इंतजाम!

लखीसराय: जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में अशोक धाम मंदिर परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिनांक 03 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक होने वाली श्री मोरारी बापू की राम कथा के सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।

Bihar News : किसान दिवस पर लखीसराय में बड़ा आयोजन! आधुनिक मशीनों से बदलेगी खेती की तस्वीर!

बैठक में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। कचरा उठाने और स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ मच्छर नियंत्रण और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नियमित रूप से किया जाएगा।

Bihar News : कड़ाके की ठंड के बीच बड़ा फैसला, लखीसराय में कक्षा 8 तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद!

सड़क रोशनी की उचित व्यवस्था, खराब लाइटों की मरम्मत और अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अग्नि सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी और आवश्यक अग्निशमन यंत्र उपलब्ध रहेंगे। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही जेनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।

Bihar News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में लखीसराय सड़कों पर उतरा विहिप–बजरंग दल!

विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस तैनात किए जाएंगे। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलंत शौचालय, पीने के पानी के टैंकर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

Bihar News : लखीसराय के मानो गांव में मां-बेटी की दिल दहला देने वाली मौत… क्या है असली कारण?

डीएम ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से जिम्मेदारी निभाने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे राम कथा का आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनेगा।

Bihar News : कूड़ेदान में मिली नन्ही परी को मिला नया परिवार, लखीसराय से ओडिशा तक उम्मीद की कहानी!

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, सचिव इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर डॉ. कुमार अमित, डॉ. प्रवीण कुमार सिंहा, राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *