लखीसराय स्थित केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को हरि सिंह मीणा ने नए इंचार्ज प्राचार्य के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। विद्यालय पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य मिहिर कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
Bihar News : जब दादा-दादी बने मेहमान… माउंट लिटरा ज़ी स्कूल का अनोखा विज्ञान मेला!
कार्यभार संभालने के बाद इंचार्ज प्राचार्य हरि सिंह मीणा ने विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी स्टाफ को समय पर विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देना उनकी प्राथमिकता है।
Bihar News : लखीसराय में JDU का बड़ा मिशन… 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य!
प्राचार्य मीणा ने विशेष रूप से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 15 फरवरी 2026 तक विषयवार पाठ्यक्रम पूरा किया जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर कमजोर विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों से परामर्श कर विशेष कक्षाएं आयोजित करने का भी निर्देश दिया।
Bihar News : मेहनत रंग लाई… लाल इंटरनेशनल स्कूल के 5 सितारे हुए Simultala के लिए क्वालिफाई!
अपने लंबे सेवा अनुभव को साझा करते हुए इंचार्ज प्राचार्य ने कहा कि उन्हें देश के कई बड़े केंद्रीय विद्यालयों में कार्य करने का अवसर मिला है। अब लखीसराय केंद्रीय विद्यालय को और बेहतर बनाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और समन्वय के माध्यम से विद्यालय में सकारात्मक वातावरण तैयार कर बेहतर शैक्षणिक परिणाम हासिल किए जाएंगे।
Bihar News : शेखपुरा में हैवेल्स की एकदिवसीय कार्यशाला, गुणवत्ता और भरोसे पर दिया गया जोर!
बैठक के दौरान प्रभारी प्राचार्य मिहिर कुमार, दिवेश कुमार भगत, अमित कुमार, नीलम विश्वकर्मा, शाहरुख खानसारी, रेशमी डे, प्रीति कुमारी, रौशन कुमार, राजेश निशांत, विवेक शंकर, नीतीश कुमार, नूर फातिमा, शिवांशी पांडेय, सुनीता कुमारी, विकास कुमार, जय रामजी दास, विजय कुमार साह, बसंत लाल, रामानंद कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, पुष्पा कुमारी, सोनी पाठक एवं राकेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






